* ओम प्रकाश सोनी अपने परिवार के साथ मां पार्वती धाम गौशाला पहुंचे उन्होंने अपनी बेटी कुमारी गहना (वंशिका) सोनी की द्वितीय पुण्यतिथि*
पिता की हुई नमन आंखें*
*बेटी की मनाई पुण्यतिथि*
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
*बुधवार को आष्टा नगर की* प्राचीन मां पार्वती धाम गौशाला में *श्री ओम प्रकाश सोनी अपने परिवार के साथ मां पार्वती धाम गौशाला पहुंचे उन्होंने अपनी बेटी कुमारी गहना (वंशिका) सोनी की द्वितीय पुण्यतिथि* के अवसर पर गौशाला की गौ माताओ के बीच अपनी बेटी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर गौ माता की पूजन अर्चना आरती हिंदू धर्म के विधि विधान से पंडित श्री श्याम जी शर्मा द्वारा कराई गई एवं गौ माताओ को सुदाना पशु आहार गुड तिल हरि चरी आहार के रूप में गौ माताओ को अपने शुभ हाथों गो ग्रास खिलाया एवं
श्री सोनी ने अपनी बेटी की द्वितीय पुण्यतिथि पर गौ माता को आहार खिलाते हुए कहा गौ माता स्वयं ईश्वर का रूप है गौ माता की सेवा करने से ईश्वरी सेवा का सौभाग्य प्राप्त होता है भगवान श्री कृष्ण जी ने पृथ्वी पर जन्म लेकर गौ माता की सेवा की थी हम सबको भी गौ माता की सेवा कर पूर्णअर्जित करना चाहिए
श्री ओम प्रकाश जी सोनी ने मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा जी को ₹ 3600/ की राशि गौशाला निर्माण एवं गौ माता के आहार हेतु प्रदान की
इस अवसर पर माताजी श्रीमती इमरत बाई सोनी, ओम प्रकाश कलावती बाई सोनी, राकेश आशा सोनी, सतीश कविता सोनी, कपिल करिश्मा सोनी, पवन, दिव्यांशी, नित्यांश सोनी, गणेश सोनी, सोनी परिवार उपस्थित रहा मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने मृत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सोनी परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया