थाना प्रभारी को पुलिस महा निरीक्षक इंदौर के नाम ज्ञापन दिया : NN81

Notification

×

Iklan

थाना प्रभारी को पुलिस महा निरीक्षक इंदौर के नाम ज्ञापन दिया : NN81

08/02/2024 | February 08, 2024 Last Updated 2024-02-08T15:27:39Z
    Share on

 *थाना प्रभारी को पुलिस महा निरीक्षक इंदौर के नाम ज्ञापन दिया*


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





बेटमा-पत्रकार के खिलाफ हुई एफ आई आर को लेकर बेटमा के पत्रकारों ने इंदौर IG के नाम थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन। 

पिछले तीन दिन पूर्व खरगोन के एक पत्रकार के खिलाफ खंडवा में हुई एफ आई आर के खिलाफ बेटमा के पत्रकारों ने मोर्चा खोला है। इस सम्बंध में पत्रकारों ने नाराजगी दर्शाते हुए बेटमा थाना प्रभारी को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर के नाम एक ज्ञापन सोपा । 

सरकार भले ही पत्रकार हितेषी होने का दावा करती रहे, किंतु इसके विपरित  मध्यप्रदेश में पत्रकारों के अधिकारों के हनन एवम उन पर हो रही प्रताड़ना के मामले आए दिन देखने मे आ रहे है । पिछले दिनों इसी तरह के एक कार्य को अंजाम देते हुए खंडवा के कालोनी निर्माता रितेश गोयल ने खरगोन के पत्रकार वारिस खान के खिलाफ षड्यंत्र पूर्ण  साजिश करते हुए खंडवा पुलिस थाने में  एफ आई आर दर्ज करवाई है। मामले में उक्त कालोनी नाइजर ने पत्रकार वारिस खान पर मन गंडत आरोप लगाए है । वारिस खान विगत 10 वर्षोंसे पत्रकारिकता के क्षेत्र से जुड़े हुए है। और उन पर की गई एफ आई आर के खिलाफ बेटमा के पत्रकारों ने आपत्ति जताई है । पत्रकारों ने सौपे ज्ञापन में उक्त कालोनी लाइजर पर शख्त कार्यवाही, मामले की निष्पक्ष जांच एवम पत्रकार पर हुई एफ आई आर को निरस्त किए जाने की मांग की है। तथा इस पत्रकारों का कहना है की इस तरह की एफ आई आर से उनके अधिकारों का हनन हो रहा है तथा पत्रकारिता जैसे जन हितार्थ पेशे को हानि पहुंचाई जा रही है।