काला पीपल (शाजापुर) से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट
द सन राइज पब्लिक स्कूल में पुरुस्कार वितरण व बिदाई समारोह सम्पन्न।
अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला) में द सन राइज पब्लिक स्कूल में वर्ष भर हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में विजेता रहे विध्यार्थीयो को पुरुस्कार वितरण व कक्षा 10 वी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि कमल चन्द्रवंशी ने की विशेष अतिथि के रूप में पुर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद सोनानिया व कमल फोजी , नवीन सोनानिया ( उपसरपंच)तथा मुख्य अतिथि के रूप में घीसी लाल मेवाड़ा लखन खजुरिया (उपप्राचार्य चौबे स्कूल) थे देव करण जावरीया राम नारायण सोनानिया अशोक मीणा धरम सोनानिया व शिव प्रसाद अकेला पत्रकार भी मंचासीन थे
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात वर्ष भर हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ के विजेता रहे छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गये तत्पश्चात कक्षा 10 वी के छात्र छात्राओं को भावभीनी पुर्वक बिदाई दी गई अतिथियो द्वारा विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बिदाई ले रहे कक्षा 10 वी के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की स्वागत भाषण प्राचार्य सुरेश सोनानिया ने दिया कार्यक्रम का संचालन अनिल जामलीया व धीरज सोनानिया ने किया इस अवसर पर अभिभावक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा अंत में आभार संस्था संचालक कमल जामोनिया ने माना