विभिन्न मांगो को लेकर मनरेगा मेट संघ ने की बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

विभिन्न मांगो को लेकर मनरेगा मेट संघ ने की बैठक : NN81

15/02/2024 | February 15, 2024 Last Updated 2024-02-15T17:54:36Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


विभिन्न मांगो को लेकर मनरेगा मेट संघ ने की बैठक



नैनपुर - नैनपुर को निवारी कृषि मंडी में आज दिनांक 15/02/1024 को नैनपुर बिकास खंड की जनपत पंचायत मनरेगा मेट संघ के द्वारा  बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे  मेट संघ के द्वारा निम्न बिन्दु पर चर्चा की गई। जिसमे इनके द्वारा शासन से सभी मेटो को प्रशिक्षण दिया जाने को कहा गया।  मनरेगा में चलने वाले सभी कार्यों पर मेट के कार्यों  का एस्टिमेट बनाया जाये ,मेटों की सबसे महत्व पूर्ण मांग यह रखी गई की   पूर्व से कार्यरत मेटो को  ही रखा जाये उनको कार्य से ना निकाला जाए।मनरेगा संघ ने ग्राम पंचायत पर यह भी आरोप लगाया की  ग्राम पंचायत के मनमानी के चलते पंचो का भी मेट आई डी बना कर NMMS में हाजरी डाला जाता है जबकि यह काम मेटो का काम है ।मेट संघ ने चर्चा में यह भी कहा को शासन से मांग की  पूर्व में नए मेटो को भर्ती ना कर पुराने मेटों को ही कार्य पर रख कर कार्य किया जाए और पंचायत की तानाशाही पर लगाम लगाया जाए। मेट संघ के अध्यक्ष तारा सिंह गुमास्ता के द्वारा इस बात पर जोर दिया गया की शासन हमारी इन मांगों को प्राथमिकता देते हुए जल्द करवाही करे ।इन मांगों को लेकर बैठक में यह निर्णय लिया गया की जल्द हम एस डी एम नैनपुर को अवगत कराएंगे।अगर ज्ञापन देने के बाद भी मांगों को नही मानी जाती तो हम सभी ग्राम पंचायतों के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।आज की बैठक में 74ग्राम पंचायत के मेट उपस्थित रहे।इस बैठक को अध्यक्ष तारा सिंह गुमास्ता,उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार,सचिव कृपाल साहू बैठक को संबोधित किया और एक होकर कार्य करने साथ ही संगठन को मजबूत बनाने में जोर दिया।