जावर पुलिस को मिली सफलता *03 स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने मे सफल : NN81

Notification

×

Iklan

जावर पुलिस को मिली सफलता *03 स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने मे सफल : NN81

19/03/2024 | मार्च 19, 2024 Last Updated 2024-03-19T11:23:05Z
    Share on

 जावर पुलिस को मिली सफलता *03 स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने मे सफल*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



पुलिस अधीक्षक सीहोर  मंयक अवस्थी द्वारा जिले में स्थाई वारंटी पक़डने हेतु निर्देश दिए गए है । 

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  गीतेश गर्ग एवं  आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में स्थाई वारंटी पकडने हेतु 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करते हुए 03 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । तथा एक स्थाई वारंटी जो वर्षो से फरार था जिसकी तलाश करने पर मृत्यू होने से मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर तामिल किया गया ।


कार्यवाही:-  दिनांक 19/03/24 को आदर्श आचार सहिंता के चलते कई वर्षो से फरार स्थाई वारंटी तलाश मे मुखबीर लगाकर दबिश देकर स्थाई वारंटी मोहन पिता हरनाथ सिह मालवीय नि. कजलास को अप.क्र 136/18 धारा 294,323,506,324 भादवि, आरटी न. 385/18 व स्थाई वारंटी संजय पिता लक्ष्मीनारायण नि. कजलास को धारा 138 एनआई एक्ट, आरटी न. 32906/20 व स्थाई वारंटी हिर्देश पिता बाबूलाल विश्वकर्मा नि. खामखेडा को अप.क्र 168/17 धारा 457,380 भादवि, आरसीटी न. 909/17 मे गिरफ्तार किया गया बाद स्थाई वारंटी दिनेश पिता गप्पुलाल मालवीय नि. गुराडिया बांदा की तलाश किया जो वारंटी की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया ,। 03 गिरफ्तार शुदा स्थाई वारंटियो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 


 *सराहनीय भूमिका  :-* निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि बी.एल वर्मा, प्रआर 633 मृत्युंजय तिवारी,  आर 454 बलराम देशवाली, आर 640 शिवम सिह, आर 560 राहुल, आर 650 देवेन्द्र, आर 55 अनिल, आर 813 आकाश, आर 278 पवन, सैनिक 168 राहुल का सराहनीय योगदान रहा है ।