इंडियन आइडल 14 विजेता वैभव गुप्ता के प्रथम शहर आगमन पर भव्य स्वागत : NN81

Notification

×

Iklan

इंडियन आइडल 14 विजेता वैभव गुप्ता के प्रथम शहर आगमन पर भव्य स्वागत : NN81

06/03/2024 | मार्च 06, 2024 Last Updated 2024-03-06T05:30:28Z
    Share on

 इंडियन आइडल 14 विजेता वैभव गुप्ता प्रथम शहर आगमन पर भव्य स्वागत

वैभव गुप्ता इंडियन आईडल 14 जीत कर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से उन्नाव होते हुए कानपुर गंगा बैराज शहर आगमन पर अपने प्रशंसकों के साथ परमत मंदिर बाबा आनंदेश्वर के किए दर्शन।



संवाददाता। प्रवीण त्रिपाठी मंगलवार सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल 14 के विजेता वैभव गुप्ता का कानपुर में हुआ भव्य स्वागत जहां लाखों लोग आगमन के लिए पलके बिछाए इंतजार कर रहे थे वहीं गाड़ियों की लंबी कतार नजर आई।


हाथों में लिए इंडियन आइडल की ट्रॉफी वैभव गुप्ता ने कानपुर शहर वीडियो को दिखाकर किया अभिवादन वहीं लोगों ने भी गाड़ी से उतर कर वैभव को फूलों की माला पहनाया। वैभव के मित्रों ने वैभव की गाड़ी के आगे डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया वहीं पिता ने भी वैभव को गले लगा कर शहर प्रथम आगमन पर समस्त शहर वासियों का भी धन्यवाद किया।


आगे वैभव की गाड़ी पीछे गाड़ियों की कतार देखते बन रही थी वही ढोल नगाड़े के साथ हजारों लोग वैभव गुप्ता की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों और खड़े नजर आए वहीं राहगीरों ने भी रुक कर वैभव को बधाई दी गंगा बैराज की पुल पर कई घंटे तक लगा रहा गाड़ियों का जाम। पुलिस प्रशासन को काफी मुशक्कत करनी पड़ी जाम को खिलाने के लिए।

इसके बाद वैभव गुप्ता ने समर्थकों के साथ अपनी गाड़ी को परमट मंदिर दर्शन करने के लिए घुमा दिया उसके बाद गंगा बैराज पुल से जाम की स्थिति में सुधार हुआ।

संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कानपुर नगर