नगरपालिका नैनपुर की परिषद की बैठक में हुआ वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पास : NN81

Notification

×

Iklan

नगरपालिका नैनपुर की परिषद की बैठक में हुआ वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पास : NN81

11/03/2024 | मार्च 11, 2024 Last Updated 2024-03-11T16:58:53Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203




नगरपालिका नैनपुर की परिषद की बैठक में  हुआ वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पास



एंकर - नैनपुर दिनांक 11.03.2024 को परिषद की बैठक में नगरपालिका का वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु बजट पास किया, जिसमें अनुमानित आय रु. 50,75,07,000/- व्यय रु. 50,64,32,000/- एवं शेष राशि 10,75,000/- का प्रावधान रखा गया है उक्त बजट में नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत कई नये रास्ते भवन नाली निर्माण कार्य के साथ सौदर्गीकरण के कार्यों को शामिल किया गया है उक्त बैठक में एजेण्डा क 1. वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 70 मिट्रिक टन एलम क्रय करने की स्वीकृति विषयक विचार व निर्णय। 2. वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 8 मिट्रिक टन ब्लीचिंग पावडर क्रय करने की स्वीकृति विषयक विचार व निर्णय। 3. श्री गोविन्दा भलावी पिता स्व० श्री बालाराम भलावी की अनुकम्पा नियुक्ति विषयक्। 4. वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगने वाली विद्युत सामग्री क्रय करने विषयक विचार व निर्णय। 5. वर्ष 2024-25 में नगरपालिका के समस्त विभागों के लिये श्रमिक रखने की स्वीकृति विषयक्। 6. कार्यालय नगरपालिका नैनपुर द्वारा संचालित ई-वाचनालय में लगने वाली किताबें, समाचार पत्र व कम्प्यूटर सामग्री क्रय करने विषयक्। 7. निकाय क्षेत्र की समस्त अवैध कालोनी क्षेत्र के निवासियों को भवन अनुज्ञा एवं नामांतरण की सुविधा के संबंध में विचार व निर्णय। 8. वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट अनुमोदन विषयक् 19. लिफाफा शुल्क की राषि पर विचार-विमर्ष एवं निर्णय विषयक् 110. विशेष निधि से कार्य करवाये जाने की स्वीकृति विषयक्। 11. नामांतरण प्रकरण की स्वीकृति हेतु अध्यक्ष / मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अधिकृत किये जाने विषयक विचार व निर्णय के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए बैठक अध्यक्ष नगरपालिका नैनपुर श्रीमति कृष्णा पंजवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा उपाध्यक्ष श्रीमति संजूलता वैष्णव पार्षद श्री राजाराम शर्मा, श्रीमति सुशीला चौरसिया, श्रीमति पिंकी चौधरी, श्रीमति निशा चंद्रौल, श्रीमति लक्ष्मी परते. श्री सुनील विश्वकर्मा, श्रीमति साधना रंगारी, श्री करन इनवाती, श्री नितिन ठाकुर, श्री मोहितकांत झारिया, श्री प्रदीप चौरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रेमकुमार चौटेल, लेखापाल श्री अरूण यादव, उपयंत्री श्री अभिलाष श्रीवास, श्री यंशवत रजक, श्री गोपी नंदा एवं श्री रोहित चौटेल उपस्थित रहे।