लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन : NN81

21/03/2024 | मार्च 21, 2024 Last Updated 2024-03-21T17:05:14Z
    Share on

 *लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन* 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया

न्यूज़ नेशन 81 टीवी चैनल




गंधवानी- लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी हेतु आज दिनांक 21 मार्च 2024 को समीक्षा बैठक का आयोजन तहसील कार्यालय गंधवानी में किया गया समीक्षा बैठक  विधानसभा क्षेत्र 197 गंधवानी ARO  अंकिता प्रजापति (संयुक्त कलेक्टर महोदया) , कुणाल अवास्या तहसीलदार गंधवानी द्वारा ली गई प्रथम चरण में 12 से 2:00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र गंधवानी अंतर्गत समस्त नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी बैठक में सम्मिलित रहे संयुक्त कलेक्टर महोदया के द्वारा सभी से उनको सौंप गए दायित्वों की समीक्षा की गई प्रत्येक नोडल अधिकारी को चुनाव संबंधी  दायित्वों के 

निर्वहन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए 


द्वितीय चरण दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त Aeo,At,Sst,Fst,Vst दलों की बैठक लेकर समीक्षा की गई है लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी टीमों को सौंप गए दायित्वों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए तथा ARO संयुक्त कलेक्टर महोदया द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जावे लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से कर निर्वाचन कार्य में अपना योगदान देवे

 


समीक्षा बैठक में निर्वाचन सुपरवाइजर भगत पांडे ,नरेंद्र सोनी ,मास्टर ट्रेनर माने सर, मुकेश राठौर, भरत जब  मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई