छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- अमलडीहा मे 26 गायों को गौ सेवकों ने तस्करी होने से रोका, माजदा मे भरने कि फिराक मे थे तस्कर, कटघोरा पुलिस पहुंची मौके पर,
कोरबा जिले मे गौ तस्करी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहा कुछ दिनों पहले ही बांगो क्षेत्र मे गौ तस्करी करते पिकप को पकड़ा गया था वही आज फिर रात करीब 10 बजे कोरबा जिले के अमलडीहा ग्राम मे स्थानीय गौ सेवकों ने दो दर्जन गायों को तस्करी होने से रोका, स्थानीय लोगो को सुचना मिली को दो युवक जो कि अभिषेक सारथी निवासी पुछापारा व सत्यनारायण यादव निवासी बरबसपुर उक्त गायों को माजदा वाहन मे डालने के लिए लगभग 26 गायों को बांध के रखे हुए हैँ सूचना पर तत्काल तुमान व अमलडिहा क्षेत्र के स्थानीय गौ सेवक ऋषभ सिंह, राजकुमार, सिर भवन, मुकेश, अमित, महेंद्र मौके पर पहुंचे और कटघोरा थाना मे सुचना देते हुए डायल कर 112 को बुलाया गया
मौके पर उपस्थित पुलिस कि मदद से बांधे हुए गायों को मुक्त कराकर गौ सेवकों ने अपने सुपुर्द लिया वही तस्करी मे शामिल दोनो युवको से पूछ ताछ कि गई जहा उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ पैसे का लालच देकर क्षेत्र मे घूम रहे गायों को बाँधने को कहा गया था जहा वो लगभग दो दर्जन गाये को बांध कर रखे हुए थे आधी रात को मौका देख इन सभी गायों को माजदा वाहन मे लोड करवा कर इन्हे इनके तस्करी माफीया पास भेज दिया जाता। लेकिन गौ तस्कर अपने मंसूबे मे कामयाब होते उससे पहले गौ सेवकों ने तस्करी होने से रोक लिया, इन दोनों युवकों को कटघोरा पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर गई, दरसल वनांचल क्षेत्र मे गौ तस्करी वृहद रूप मे होती हैँ कभी कभी जानकारी मिलती हैँ
तो ऐसे तस्करो को रोक लिया जाता, लेकिन जानकारी के आभाव मे न जाने कितने गाये पार हो गए होंगे जिसकी सीमा नहीं, प्रसासन भी तस्करी के मामले मे अलर्ट हैँ फिर भी प्रसासन को चकमा देकर ये कारनामें किये जाते हैँ।