लोकेशन
नौरोजाबाद /उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नरवार 29 में विशाल भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ
**कथा वाचिका देवी चंद्रकला जी जो अयोध्या धाम से आई हुई हैं उनके द्वारा श्री राम कथा का वर्णन किया जाएगा***
उमरिया जिले के करकेली मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 मां काली मंदिर प्रांगण से 8 मार्च दिन शुक्रवार 2024 को लगभग 3:00 बजे विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई
यह कलश शोभायात्रा काली मंदिर प्रांगण से निकलकर श्री हनुमान मंदिर होते हुए ग्राम के विभिन्न मार्ग से होकर , शोभायात्रा खेर माता की परिक्रमा करते हुए मुख्य मार्ग से होकर श्री सिद्ध आश्रम पहुंची श्री सिद्ध आश्रम के दर्शन उपरांत यह विशाल कलश शोभायात्रा ग्राम जरहा होते हुए जलहली धाम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप प्रांगण से होकर ग्राम सकरवार होते हुए
मुख्य मार्ग से विशाल कलश शोभा यात्रा कथा स्थल मां काली मंदिर प्रांगण पहुंची, कथा वाचिका देवी चंद्रकला जी जो अयोध्या धाम से आए हुए हैं उनके द्वारा श्री राम कथा का वर्णन पूजा पाठ आरती के साथ राम कथा का शुभारंभ कथा वाचिका देवी चंद्रकला जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम एवं क्षेत्र से सैकड़ो श्रद्धालु भक्त कार्यक्रम में शामिल हुए
कलश शोभा यात्रा एवं कथा श्रवण करने को लेकर कलश शोभा यात्रा के दौरान कथा वाचिका देवी चंद्रकला जी रथ में सवार होकर विशाल कलश भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई वहीं स्रोताओ द्वारा स्वागत अभिवादन किया गया साथ ही उनके स्वागत पर माता बहनों द्वारा नृत्य भी किया गया
श्री राम कथा कार्यक्रम को लेकर पूर्व सरपंच पति लल्लू सिंह तोमर ने मीडिया को जानकारी।