मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक मा. उमंग सिंघार की और से, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंधवानी के द्वारा गंधवानी विकासखंड के ग्राम खोड़ मे 35 ढोल एवं बडीया मैं 12 ढोल एवं मांदल को किया गया पुरुस्कृत : NN81

Notification

×

Iklan

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक मा. उमंग सिंघार की और से, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंधवानी के द्वारा गंधवानी विकासखंड के ग्राम खोड़ मे 35 ढोल एवं बडीया मैं 12 ढोल एवं मांदल को किया गया पुरुस्कृत : NN81

22/03/2024 | March 22, 2024 Last Updated 2024-03-22T08:57:29Z
    Share on

*मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक मा. उमंग सिंघार की और से, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंधवानी के द्वारा गंधवानी विकासखंड के ग्राम खोड़ मे 35 ढोल एवं बडीया मैं 12 ढोल एवं मांदल को किया गया पुरुस्कृत*


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




गंधवानी । आज दिनांक 21 -03 -2024, वार- गुरुवार को गंधवानी विकासखंड के ग्राम खोड एवं बडीया में गुरुवार को पारंपरिक लोक संस्कृति पर्व भगोरिया की धुम रही, मांदल की थाप व बांसुरी की मधुर धुन ने भगोरिया की मस्ती को अपने परवान पर चढ़ाया, आदिवासी युवक एवं युवतियां ढोल की थाप पर नृत्य करते नजर आए, ढोल एवं मांदल आज खोड एवं बडीया भगोरिया हाट में आए, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक मा.उमंग सिंघार जी की ओर से ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंधवानी के द्वारा खोड में 35 ढौल एवं बडीया में 12 ढोल को पुरस्कृत किया, संपूर्ण भगोरिया कांग्रेसमय नजर आया, यहां पर भगोरिया हाट में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल सिंह बरनाला, जिला पंचायत सदस्य बहन कमला धारवे, विजय पंडित, वालिया जी चौहान ,लखन काग ,शिवम तिवारी , संतोष मौर्य ,, सरपंच हुसैन , सरपंच भूरा सिंह , पूर्व सरपंच चैनसिंह बडीया, राजेश निगवाल, पंकज चौहान, पुरुषोत्तम पाटीदार, आनंद पिछोरवार, दयाराम जमरा ,सुरेश डावर,रमेश, राजू , महेश आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।