डॉक्टर गुलबहार खान 70 वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में टेक्निकल ऑफिसर के लिए नियुक्त : NN81

Notification

×

Iklan

डॉक्टर गुलबहार खान 70 वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में टेक्निकल ऑफिसर के लिए नियुक्त : NN81

19/03/2024 | March 19, 2024 Last Updated 2024-03-19T17:06:32Z
    Share on

 रिपोर्ट- गजेंद्र पटेल, लोकेशन -जनपद बिछिया, जिला मंडला l 


 स्लग -


डॉक्टर गुलबहार खान 70 वीं राष्ट्रीय  कबड्डी चैंपियनशिप में टेक्निकल ऑफिसर के लिए नियुक्त l


 टेक्निकल ऑफिशियल कोच की निभाएंगे भूमिका l 

 

*एंकर -*  रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में कार्य


रत स्पोर्ट्स, ऑफिसर अंतरराष्ट्रीय अंपायर व अंतराष्ट्रीय कोच डॉक्टर गुलबहार खान का चयन 70वीं सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में हुआ है l जो की ये प्रतियोगिता 21 मार्च से 24 मार्च तक महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित की जा रही है l वही ये भी बताया जाता है कि इसके पूर्व में भी इनको एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल चुकी है l

इनके इस प्रतियोगिता में चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार चौरसिया, अध्यापक डॉ टीपी मिश्रा , डॉक्टर एसके श्रीवास्तव, डॉक्टर एस एस ज्योतिष, डॉ एसके बघेल, डॉक्टर अर्जुन बघेल ,डॉ नवीन टेकाम ,डॉक्टर भाव सिंह डावर,श्री यदुनंदन कछवाहा, श्री राजकिशोर नाविक एवं मध्य प्रदेश कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारी ने बधाइयां प्रेषित की है l