*लोकेशन =मऊरानीपुर झांसी*
*रिपोर्टर = योगेन्द्र सिंह बुन्देला*
*तहसील मऊरानीपुर के ग्राम नवादा अतपेई की सपरार नदी एन जी टी नियमौ ओर एग्रीमेंट के अतरिक्त शर्तें पेज नंबर 9 की पैराग्राफ 4 ताक पर रख कर शिबा कॉरपोरेशन (इंडिया) लिमिटेड कार्य कर रही है*
मऊरानीपुर तहसील में नबादा अतपेई की सपरार नदी में एन जी टी नियमौ को ताक पर रख कर शिबा कॉरपोरेशन (इंडिया) लिमिटेड के नवादा की सपरार नदी का बालू खनन हेतु पत्ता स्वीकृत छै मार्च दो हजार चौबीस को हुआ हैं जिसमें पेज संख्या नौ पर अतिरिक्त शर्तों में पैराग्राफ चार पर स्पष्ट लिखा है कि पटृटेदार तीन घन मीटर की गहराई अथवा जल स्तर में से जो कम हो से अधिक गहराई में खनन संक्रियाएं नहीं करेंगे लेकिन शिवा कार्पोरेशन (इन्डिया) लिमिटेड सात एन एल टी मसीनो से एन जी टी के नियमों ताक पर रख निबानी पानी जिसकी गहराई लग भग दस से पंद्रह फुट गैहरे गडडे अवैध खनन कर प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए कर रहे अवैध खनन खुदाई, की जा रही है