शहर में सट्टा धड़लले से चल रहा है: NN81

Notification

×

Iklan

शहर में सट्टा धड़लले से चल रहा है: NN81

13/03/2024 | मार्च 13, 2024 Last Updated 2024-03-13T14:33:31Z
    Share on

 संवाददाता-मचल सिंह

लोकेशन-विदिशा (म.प्र.)


स्लगन शहर में सट्टा धड़लले से चल रहा है



कुरवाई- मुखबिर की सूचना पर कुरवाई अंतर्गत मेहलुआ चौराहा एवं ग्राम बरवाई बस स्टैंड सहित बहुत जगह पर सट्टा बाजार दिनदहाड़े संचालित हो रहे हैं अवैध सट्टे का व्यापार चलने से लोग बर्बाद हो रहे हैं सटोरियों के घर की हालत खराब है घर की महिलाएं खाने-पीने व बच्चों के खर्च उठाने में असमर्थ हैं सटटाके चलते लोग मजदूरी धंधा नहीं कर पाते खाई बाज फल फूल रहे है सट्टा खेलने वाले बर्बाद हो रहे हैं पुलिस प्रशासन को ध्यान देकर कार्रवाई कर सटटा खेलने व खिलाने वालों पर अंकुश लगाना चाहिए जिससे शहर के घरों में शांति बनी रहे लोग अपने काम धंधे करें!