खबर का हुआ असर प्राथमिक शाला खैराई में पदस्थ स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी : NN81

Notification

×

Iklan

खबर का हुआ असर प्राथमिक शाला खैराई में पदस्थ स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी : NN81

06/03/2024 | मार्च 06, 2024 Last Updated 2024-03-06T08:01:56Z
    Share on

 खबर का हुआ असर प्राथमिक शाला खैराई में पदस्थ स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी



मालथौन ब्लांक का प्राथमिक शाला खैराई में पदस्थ स्टाफ अनुपस्थिति रहने पर न्यूज नेशन 81  ने प्राथमिकता से खबर को प्रकाशित किया था जिसको लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी मालथौन ने प्राथमिक शाला खैराई में पदस्थ स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है

हम आपको बता दें कि बीते शनिवार को मालथौन ब्लांक के प्राथमिक शाला खैराई को कवरेज की थी जहां स्कूल में ताला लटक रहा था पदस्थ स्टाफ नदारद पाया गया था

खबर को ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लेकर कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही की है


अरविन्द पाल न्यूज नेशन 81 मालथौन