खबर का हुआ असर प्राथमिक शाला खैराई में पदस्थ स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी
मालथौन ब्लांक का प्राथमिक शाला खैराई में पदस्थ स्टाफ अनुपस्थिति रहने पर न्यूज नेशन 81 ने प्राथमिकता से खबर को प्रकाशित किया था जिसको लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी मालथौन ने प्राथमिक शाला खैराई में पदस्थ स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है
हम आपको बता दें कि बीते शनिवार को मालथौन ब्लांक के प्राथमिक शाला खैराई को कवरेज की थी जहां स्कूल में ताला लटक रहा था पदस्थ स्टाफ नदारद पाया गया था
खबर को ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लेकर कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही की है
अरविन्द पाल न्यूज नेशन 81 मालथौन