कोनकोना के पंडो रिसोर्ट मे चल रहा मनमाने ढंग से राखड़ कि पटिंग, उड़ने वाले डस्ट से राहगीर परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

कोनकोना के पंडो रिसोर्ट मे चल रहा मनमाने ढंग से राखड़ कि पटिंग, उड़ने वाले डस्ट से राहगीर परेशान : NN81

14/03/2024 | मार्च 14, 2024 Last Updated 2024-03-14T11:27:36Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- कोनकोना के पंडो रिसोर्ट मे चल रहा मनमाने ढंग से राखड़ कि पटिंग, उड़ने वाले डस्ट से राहगीर परेशान। 



तहसील कार्यालय से महज एक किलोमीटर दूर कोनकोना मेन रोड nh 130 मे स्थित पंडो रिसोर्ट के जीर्णोद्धार के लिए पर्यटक विभाग ने किसी ठेकेदार को काम दीया हैँ, जहाँ भारी मात्रा मे गड्ढे भरने के लिए राख़ड़ की पटिंग की जा रहि हैँ, जबकि प्रसासन ने सख्त निर्देश दिया हैँ की राख़ड़ पटिंग के विषेस नियम हैं जहाँ पटिंग के बाद तुरंत मिट्टी से फ्लिपिंग की जाती हैँ ताकि राख़ड़ के उड़ने वाले कंकड़ आने जाने वाले आम जन को परेशानी ना हो। लेकिन पर्यटन विभाग व ठेकेदार की मनमानी तो देखिये, राहगीरों के परेशानी की चिंता ना करते हुए भारी मात्र मे राख़ड़ गिराये जा रहे हैं, nh130 से लगे पंडो रिसोर्ट के सामने गड्ढे की पटिंग की जा रहि लेकिन प्रसासन के मानक अनुरूप कार्य ना करते हुए प्रसासन के आँखो मे धूल झोका जा रहा, वही ग्राम पंचायत सरपंच समेत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रसासन से कई बार मौखिक शिकायत की हैँ लेकिन कार्यवाही अब तक नहीं की गई। 



किसानो कि क़ृषि भूमि हो रहि प्रभावित


भारी मात्रा के राखड़ पटिंग से कुछ किसानो कि क़ृषि योग्य भूमि प्रभावित हो रहि है किसान उक्त खेत मे धान की बोवाई करते हैं, अगर सही मानक अनुरूप राखड़ के रखाव व व्यवस्थित नहीं किये गए तो किसानो के क़ृषि योग्य भूमि के उर्वरा शक्ति पे प्रभाव डाल सकती हैँ, अब देखना ये होगा प्रसासन क्या करवाही करती हैँ।