डम्परों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा : NN81

Notification

×

Iklan

डम्परों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा : NN81

24/03/2024 | March 24, 2024 Last Updated 2024-03-24T05:27:23Z
    Share on

 निक्की ठाकुर जिला सिवनी संवाददाता मध्य प्रदेश

--------------------------------------------------






केवलारी--पुलिस अनुभाग से जारी प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार बीती रात राजस्व अनुभाग अंतर्गत दिनांक 22 मार्च को बैगर रायल्टी के संचालित डम्परों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा। लोक सुनवाई के दौरान क्षेत्र के लोगों के द्वारा खदान स्वीकृत ना होने के बाद भी अवैध रेत उत्खनन ,भंडारण, परिवहन करने की शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए श्री आशीष एसडीएम (आईएएस) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , श्री आशीष भराडे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व खनिज विभाग के अमले ने  रात्रि उगली क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण उपरांत वहान चलाको द्वारा ईटीपी  रायल्टी प्रस्तुत नहीं कर पाने,रेत का पता नही बता पाने सहित अन्य जानकारियो के अभाव में  तीन डम्परों को केवलारी थाना एवं तीन डम्परों को उगली थाना में जब्त कर खड़ा किया गया है।  खनिज शाखा सिवनी को जांच कर अग्रिम कार्रवाई के लिए




के लिए निर्देशित किया गया है। ग्राम जैवनारा में पहाड़ी टोला एवं खेरी उगली के पास रेत भंडारण होना पाया गया है ,जिसे मौके पर खनिज विभाग के द्वारा पंचनामा तैयार कर जप्ती का अग्रिम कार्रवाई प्रस्तावित की गई है मिली जानकारी के अनुसार जप्त किया गए डम्पर उगली थाना में एमपी 22 जी3667 सतीश ,एमपी 22जी3556 संदीप , एमपी 21जी2007 राजेश इसी तरह केवलारी-थाना में खड़े किए गए डम्परो में एमपी 50एच 1504,एमपी 20जी2062,एमपी 41 एचए 1287 पर कार्यवाही की गयी है। खनिज विभाग के द्वारा अभी तक क्या कार्यवाही की गयी इस संदर्भ मे खनिज निरीक्षक-श्री मति श्रीवंती परते को फोन लगाया तो उन्होने फोन नही उठाया ।