मेले में लगी भीषण आग : NN81

Notification

×

Iklan

मेले में लगी भीषण आग : NN81

10/03/2024 | मार्च 10, 2024 Last Updated 2024-03-10T05:23:38Z
    Share on

 रिपोर्टर पराग अग्रवाल इंदौर मध्य प्रदेश         इंदौर के देवगुराडिया स्थित प्राचीन मंदिर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है


इस वर्ष भी  शिवरात्रि के  मेले का आयोजन चल रहा था था इसमें शनिवार को भीषण आग लग गई। मौके पर पहले से ही एक फायर की गाड़ी मौजूद थी। जो आग को काबू करने में जुटी रही। खाली मैदान में सूखी घास होने से आग तेजी से फैल रही थी ।देवगुराड़िया शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल मेला लगता है। शनिवार दोपहर मंदिर के पास जिस मैदान में मेला लगा था वहां आग लगी। यहां पर अवंतिका गैस कंपनी के प्लास्टिक के पाइप रखे थे जिसने आग पकड़ ली। प्लास्टिक के पाइप में आग किस वजह से लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पाइप में लगी आग से कुछ ही देर में एक लकड़ी का झूला भी चपेट में आ गया। इसके बाद आग की काफी ऊंची लपटें उठने लगी। धुआं उठता देख लोग भागने लगे और फिर मेले में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड का टैंकर मेले में पहले से ही मौजूद था, इस वजह से हादसा बढ़ा नहीं हुआ। दमकलकर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।




आग लगने का कारण पता नहीं चला

पुलिस विभाग के अधिकारी उमाकांत चौधरी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यहां पर अवंतिका गैस लिमिटेड की लाइन डालने का काम चल रहा है। कंपनी के पाइप मैदान में पड़े थे। इन पाइप में ही पहले आग लगी थी। जांच कर रहे हैं कि आग किस वजह से लगी। 


लाखों लोग आते हैं मेले में

हर साल यहां पर लगने वाले मेले में लाखों लोग आते हैं। आसपास के गांवों के साथ शहर के लोग भी बड़ी संख्या में यहां पर जाते हैं। बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी यहां पर आयोजित मेले में हर साल सम्मिलित होने आते हैं इंदौर मध्य प्रदेश से पराग अग्रवाल की रिपोर्ट