कटघोरा पुलिस के द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

कटघोरा पुलिस के द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही : NN81

22/03/2024 | March 22, 2024 Last Updated 2024-03-22T18:04:56Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 






कटघोरा पुलिस के द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही


09 आरोपियों से कुल 31 नग मवेशी किये गये बरामद


पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधि के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज ठाकुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने पर थाना प्रभारी धरमनारायण तिवारी द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए  ग्राम अमलडीहा के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कुछ लोग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए बूचड़खाना ले जाने हेतु लेकर जा रहे हैं की सूचना पर थाना कटघोरा के पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 06 व्यक्ति जिला जशपुर और 03 व्यक्ति कोरबा जिले के रहने वालो को मवेशियों के साथ पकड़ा गया, जिनके द्वारा 26 नग गाय, 02 बछड़ा और 03 बैल को मारते पीटते ले जाते मिलने पर पशुओं के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया जिनके द्वारा मवेशियों को बूचड़खाना ले जाना बताने पर  छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 06, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर  न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।