सिंगरौली जबलपुर, इंटरसिटी ट्रेन से यात्रियों का सामान चुराने के आरोप में महिला चोर गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

सिंगरौली जबलपुर, इंटरसिटी ट्रेन से यात्रियों का सामान चुराने के आरोप में महिला चोर गिरफ्तार : NN81

18/03/2024 | March 18, 2024 Last Updated 2024-03-18T09:51:03Z
    Share on

 लोकेशन  ,व्योहारी 

संवाददाता, विकास कुमार यादव


सिंगरौली जबलपुर, इंटरसिटी  ट्रेन से यात्रियों का सामान चुराने के आरोप में महिला चोर गिरफ्तार



व्योहारी, सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन संख्या 11652 जो सिंगरौली से चलकर जबलपुर कियोर जाने वाली ट्रेन में सवार एक महिला,ग्राम देवसर ,से परियोजना अधिकारी महिला जबलपुर जा  रही वाह महिला  सो गई थी उसके बाद वहा बैठी महिला ने  पर्स, मोबाइल ,पैसा नगदी चुरा ली, जिससे आस पास बैठे यात्रियों के सहयोग से हल्ला होने पर  महिला को आरपीएफ पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया , जो साउथ कटनी पुलिस बाल के हवाले कर दिया गया ,

 आरपीएफ पुलिस ने पकड़ी गई महिला पर  कार्यवाही करते हुए चुराया गया सामान पर्स मोबाइल पैसा को तुरंत बरामद कर लिया गया है

जो अभी आगे की कार्रवाई अभी जारी है