रिपोर्टर पराग अग्रवाल इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर को औद्योगिक विकास मैं रफ्तार देने में जुटी प्रदेश सरकार
इंदौर के लाभगंगा एग्जिबिशन सेंटर 8 मार्च से 11 मार्च 2024 तक चार दिवस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है
औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए
इंदौर के लाभगंगा एग्जिबिशन सेंटर में चार दिन के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है औद्योगिक विकास के लिए जरूरी
एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व उद्योग प्रतिनिधि। चार दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो-2024 शुक्रवार से शुरू हुआ सोमवार तक चलेगा प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने उद्योगपतियों से उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास के पथ पर प्रदेश को रफ्तार देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। केंद्र की योजनाएं और राज्य की कोशिशें मिलकर उद्योगों को टैक्स के लाभ से लेकर उद्योग संचालन करने में मदद की जा रही है। 8 से 11 मार्च 2024 तक लाभगंगा एग्जिबिशन सेंटर में बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने जा रही है एक्सपो में 350 स्टालों पर उद्योग के प्रतिनिधियों, व्यापारियों को मशीनों का डेमो देखने का मौका मिल रहा है। इस दौरान नए व्यवसाय के उद्यमी और ऐसे पुराने उद्योगपति जो अपने उद्योग विस्तार का विस्तार करना चाहते हैं, वे नई मशीनों व तकनीक की जानकारी ले रहे हैं। मशीनों के साथ विभिन्न उद्योगों का कच्चा माल, पुर्जे और पैकेजिंग मटेरियल भी एक्सो में प्रदर्शित हैं।एक्सपो का आयोजन इंडियन प्लास्ट पैक फोरम, एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मप्र और बीएनआइ संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मप्र के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि मप्र के सभी प्रमुख शहरों से उद्योगपतियों का इंदौर आना उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देता है। ऐसे आयोजनों में मुंबई, दिल्ली सहित सभी महानगरों से बड़े उद्योग समूह और निर्माता शामिल हो रहे हैं। उन्होंने इंदौर में औद्योगिक प्रदर्शनी के आयोजनों को बढ़ाने के लिए शासन से अधिक से अधिक सहयोग की मांग की।इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने कहा कि इस वर्ष के आयोजन में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन देखना विजिटर और युवा उद्यमियों के लिए नया अनुभव है। आयोजन में वरिष्ठ उद्योगपतियों से चर्चा, सम्मान समारोह और टाक शो आदि का आयोजन भी किया जाएगा। कई ऐसे मशीन निर्माता हैं, जो पहली बार टीयर टू शहर में अपने उत्पाद लेकर पहुंच रहे हैं यह इंदौर और आसपास के शेहरों के लिए बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है जिसमें अपने उद्योगों को अपग्रेड करके उनका विस्तार किया जा सकता है इंदौर मध्य प्रदेश से पराग अग्रवाल की रिपोर्ट