विदिशा लोकेशन ग्यारसपुर
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन रंगपंचमी पर बनदेवी मंदिर पर लग रहा भक्तों का ताता प्रतिवर्ष मेले का किया जाता है आयोजन
ग्यारसपुर . रंगपंचमी पर ग्राम चीकली बरबाई के समीपस्थ जंगल में स्थित वनदेवी मंदिर पर करीला कि तरह मेला का आयोजन किया जाता है यह पर लोग अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है और पूर्ण होने पर रंगपंचमी पर प्रतिवर्ष की तरह बुंदेलखंड का प्रसिद्ध राई नृत्य का आयोजन कराते है यह कार्यक्रम शाम से प्रारंभ हो रात्रि भर आयोजन चलता रहता है जिसे देखने के लिए क्षेत्र के हजारों लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है