रंगपंचमी पर बनदेवी मंदिर पर लग रहा भक्तों का ताता प्रतिवर्ष मेले का किया जाता है आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

रंगपंचमी पर बनदेवी मंदिर पर लग रहा भक्तों का ताता प्रतिवर्ष मेले का किया जाता है आयोजन : NN81

31/03/2024 | March 31, 2024 Last Updated 2024-03-31T07:38:42Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन ग्यारसपुर

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा




स्लगन रंगपंचमी पर बनदेवी मंदिर पर लग रहा भक्तों का ताता प्रतिवर्ष मेले का किया जाता है आयोजन 



ग्यारसपुर . रंगपंचमी पर ग्राम चीकली बरबाई के समीपस्थ  जंगल में स्थित वनदेवी मंदिर पर करीला कि तरह मेला का आयोजन किया जाता है यह पर लोग अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है और पूर्ण होने पर रंगपंचमी पर प्रतिवर्ष की तरह  बुंदेलखंड का प्रसिद्ध राई नृत्य का आयोजन कराते है यह कार्यक्रम शाम से प्रारंभ हो रात्रि भर आयोजन चलता रहता है  जिसे देखने के लिए क्षेत्र के हजारों लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है