श्री वैष्णव बैरागी समाज के तहसील अध्यक्ष राम दास बैरागी नगर अध्यक्ष दुर्गा दास बैरागी नव निर्वाचित घोषित किए गए
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा श्री वैष्णव बैरागी समाज पंजीकृत समिति आष्टा की बैठक आज ग्राम जसमत में महंत श्री सिद्धू दास बैरागी, कमल बैरागी रमेश बैरागी भौरा , अधिकारी महंत राकेश बैरागी, की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में श्री वैष्णव बैरागी समाज का निर्वाचन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष पद पर रामदास बैरागी एवं नगर अध्यक्ष ,दुर्गादास बैरागी रामानंदाचार्य जयंती के अध्यक्ष कमल बैरागी एवम पुजारी संघ के अध्यक्ष श्री संतोष बैरागी पिपलिया को मनोनित किया गया एवम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती जूली वैष्णव मनोनित की गई एवं समिति के उपाध्यक्ष पद पर रामदास बैरागी अरनिया राम ,बजरंगदास बैरागी खजुरिया ,महंत मोहन दास बैरागी जावर कोषाध्यक्ष पद पर बृजमोहन दास बैरागी आष्टा, सचिव पद पर रघुनंदन दास बैरागी अरनिया जौहरी सह सचिव पद पर राजेंद्र बैरागी सिद्धि गंज दिनेश बैरागी भौरा ,राधेश्याम बैरागी मूगली, मांगीलाल बैरागी अरनिया जौहरी सयुक्त सचिव हरिओम बैरागी, श्याम बैरागी संतोष बैरागी खजुरिया एवं समिति के संयोजक कमल बैरागी राकेश बैरागी ,रामचंद्र बैरागी, ललित बैरागी, तथा समाज के संरक्षक बैरागी महंत सिंधु दास बैरागी, रमेश बैरागी ,गोवर्धन दास बैरागी कमल दास बैरागी सोभा खेड़ी जमना दास बैरागी ,,सहित कार्यकारिणी में निर्वाचित घोषित किए गए हैं उक्त सभी पदाधिकारी को समाज बंधुओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं ।