परीक्षा मनमर्जी से कराई जा रही थी : NN81

Notification

×

Iklan

परीक्षा मनमर्जी से कराई जा रही थी : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T17:46:47Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज 

जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा


स्लगन--- परीक्षा मनमर्जी से कराई जा रही थी।



सिरोंज विकासखंड के बमोरी साला संकुल की शासकीय स्कूल में बच्चों की परीक्षा चल रही थी परीक्षा का समय दो से प्रारंभ होना था लेकिन ढाई बजे तक कोई भी परीक्षा प्रारंभ नहीं की गई थी बच्चे पेपर के लिए इंतजार कर रहे थे यहां के प्रभारी को कहीं और पदस्थ कर दिया गया है एक अतिथि शिक्षक को कुछ समय के लिए प्रभार सोपा गया वह भी परीक्षा कराने के लिए वहां पर मौजूद नहीं थे उनसे इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि उनकी बच्ची की तबीयत खराब थी इसलिए वह स्कूल नहीं पहुंचे यह जानकारी संकुल प्राचार्य ने चिरौंजी लाल पाल को दी गई तो उनको भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी उन्होंने आनंन फानन में एक शिक्षक को चार्ज दिलवाया उसके बाद परीक्षा प्रारंभ की गई यह लापरवाही बच्चों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है।