धनकोर चामट जुनी मनावर ने नेत्रदान किया ।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट
पाटीदार समाज द्वारा नर्मदे हर महादान की बेला को आगे बढ़ाते हुए धनकौर चामट के नेत्रदान किये गए। धनकौर की अंतिम ईच्छा थी कि मरने के बाद उनके नेत्र किसी की जिंदगी में छाने वाले अंधकार में उजाला ला सके। धनकोर के माता-पिता,पति के संस्कार और बीजारोपण के कारण नेत्र दान देने की बात समझ में आई थी। नर्मदे हर नेत्रदान महादान के लिए स्वास्थ्य विभाग निसरपुर की टीम द्वारा नेत्र टेक्नीशियन गुमान सिंह चौहान उपस्थिति में धनकौर चामट के नेत्र समाजजन ने दान किए।पूर्व मे कृषक जयदेव पाटीदार तेजगडिया बालीपुर ने भी नेत्रदान किया था।मनावर के नेत्र तकनिकी टीम डा पाल द्वारा भी जयदेव पाटीदार ने के नेत्रदान किए गए थे ।धनकौर मां के पुत्र कमल व सचिन चामट ने बताया कि माता जी का सपना था की उनकी मृत्यु के बाद दोनों आंखें दान में दी जाए ।इससे किसी की जिंदगी में उजाला हो सके और सुख पूर्वक जिंदगी जी सके ।श्रीमति रोशनी, सीमा,भगवती,पार्वती, सारिका,ललिता,गेंदालाल चौहान, गोविंद सटवा,सांवलिया, राजेश चामट, श्याम, नारायण ,मुकेश आदि मौजूद थे।