छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
महिला ने कहा ‘सांप दिखी ता झन मारिहा जीतेंद्र भैया ला फोन करिहा’।
कोरबा – कोरबा के रिसदी बस्ती के एक घर में उस समय अफरा तफरी मच गया जब घर में काम चल रहा था और दूसरी तरफ़ घर के कुछ लोग जंगल से लकड़ी लेकर लौटे थे तभी अचानक घर वालों की नज़र एक किरने बैठे नाग पर पड़ी तो यह समझते देर नहीं लगा की वह नाग साप हैं जिसके फ़ौरन बाद इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया थोड़ी देर बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप का रेस्क्यु किया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास लिया साथ ही घर वालों ने बताया यह नाग साप दीन में नहीं बल्की रात से ही घूस कर बैठा रहा होगा पर हम लोगों को नहीं पता चला होगा फिर थोड़ी देर बाद नाग को जंगल में छोड़ दिया गया।
शहर के साथ गावों में भी वन्य जीव जन्तु संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखने को मिला, रेस्क्यु के बाद एक महिला ने कहा ‘साप दिखी ता झन मारिहा जितेंद्र भैया ला फोन करिहा’ यह बतलाता हैं की लोगों में जागरूकता आई हैं।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाईन नंबर
8817534455,7999622151