नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
नगर में किया भ्रमण मतदान जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली
एंकर - नैनपुर मां आज शासन के दिशानिर्देश और कलेक्टर मंडला के दिशानिर्देश पर नगर पालिका परिषद नैनपुर के द्वारा लोगो तक संदेश पहुंचाने और जनता के द्वारा अपने मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग कर 19/4/2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस में मतदान करने को लेकर पूरे नगर में वाहन रेली निकाली गई जो की नगर पालिका परिषद से होते हुए वार्ड क्रमांक दो,तीन ,पंद्रह,दस, चौदह, नो,ग्यारह होते हुए नगर पालिका प्रांगण में रेली का समापन किया गया।जिसमे नगर पालिका के सभी कर्मचारी अपने अपने वाहनों के साथ शामिल हुए ।
वाइट - प्रेम चोटेल कार्यवाहक मुख्य नगर पालिका अधिकारी नैनपुर