नगर में किया भ्रमण मतदान जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली : NN81

Notification

×

Iklan

नगर में किया भ्रमण मतदान जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली : NN81

30/03/2024 | March 30, 2024 Last Updated 2024-03-30T11:17:55Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


नगर में किया भ्रमण  मतदान जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली



एंकर - नैनपुर मां आज शासन के दिशानिर्देश और कलेक्टर मंडला के दिशानिर्देश पर नगर पालिका परिषद नैनपुर के द्वारा लोगो तक संदेश पहुंचाने और जनता के द्वारा अपने मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग कर 19/4/2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस में मतदान करने  को लेकर  पूरे नगर में वाहन रेली निकाली गई जो की नगर पालिका परिषद से होते हुए वार्ड क्रमांक दो,तीन ,पंद्रह,दस, चौदह, नो,ग्यारह होते हुए नगर पालिका प्रांगण में रेली का समापन किया गया।जिसमे नगर पालिका के सभी कर्मचारी अपने अपने वाहनों के साथ शामिल हुए ।

वाइट - प्रेम चोटेल कार्यवाहक मुख्य नगर पालिका अधिकारी नैनपुर