विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन----- ग्राम ललौई में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।
गंजबासौदा ग्राम ललौई में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें समस्त ग्रामवासी ब्राह्मण दल के सैकड़ो सदस्य सम्मिलित हुए ग्राम ललौई में पूर्व से एक से मंदिर था जिसकी पूजा अर्चना पुजारी कमल किशन दीक्षित के परिवार द्वारा की जाती है किंतु मंदिर अधिक पुराना हो जाने से इस मंदिर के निकट उनके पुत्र लक्ष्मी नारायण दीक्षित परिवार जनों ने एक नवीन मंदिर का निर्माण किया नवीन गौरी शंकर भगवान का सब परिवार विग्रह संतोषी माता के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा ब्राह्मण बालकों का सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन भी किया गया यह शिवरात्रि तक चलेगा इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।