पैसे मांगने की बात को लेकर हत्या करने वाला आरोपी टांडा क्षेत्र से गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

पैसे मांगने की बात को लेकर हत्या करने वाला आरोपी टांडा क्षेत्र से गिरफ्तार : NN81

29/03/2024 | March 29, 2024 Last Updated 2024-03-29T05:11:56Z
    Share on

 *पैसे मांगने की बात को लेकर हत्या करने वाला आरोपी टांडा क्षेत्र से गिरफ्तार*


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




धार-कुक्षी दिनांक 20.3.2024 को शाम 4 बजे लाल सिंह, राधाबाई व कमलेश ग्राम दोगावा में गुमान के घर के सामने खड़े थे तभी राधाबाई के काका का लड़का सुमारिया आया और लाल सिंह से बोला कि तू बहन राधा से पैसे क्यों मांग कर लाया है और इसी बात पर से गुस्से में बोला आज तुझे जान से खत्म कर देता हूं ,लाल सिंह के सिर में लट्ठ मार दिया जो जो लाल सिंह के सिर में लगकर खून निकलने लगा, परिवार के लोग इलाज के लिए लाल सिंह को सीधे बड़वानी एवं my अस्पताल ले गए, इलाज के दौरान लालसिंह की मृत्यु हो गई जिस पर से सुमारिया के खिलाफ़ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री मनोजकुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ इंद्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना कुक्षी के अपराध क्रमांक 196/2027 धारा 307, 302 भादवि मे फरार आरोपी सुमारिया भील निवासी ग्राम दोगांवा की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कुक्षी निरी. राजेश यादव व चौकी प्रभारी नारायणसिंह कटारा के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। जो   चौकी प्रभारी उनि एन.एस कटारा  द्वारा हमराह पुलिस फोर्स के आरोपी सुमारिया भील की तलाश हेतु ग्राम दोगांवा पहुंचा। जहॉ जरिये मुखबीर द्वारा सुचना मिली आरोपी सुमारिया हत्या के बाद से ही उसके ससुराल टांडा क्षेत्र के ग्राम खेडली हनुमान मे जाकर रह रहा है। मुखबीर की सूचना से हमराह फोर्स के रवाना होकर ग्राम खेडली हनुमान सुमारिया के ससुराल सीताराम के घर पहुंचा जहॉ पहुचते ही एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे चौकी प्रभारी एन एस कटारा व पुलिस फोर्स द्वारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा और उसका नाम पुछा तो उसने अपना नाम सुमारिया पिता गंगाराम ओहरिया जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दोगांवा फाड़लियापुरा का होना बताया जिससे हत्या की घटना के संबंध मे पुछताछ करते आनाकानी करने लगा जिसे पुछताछ हेतु चौकी निसरपुर लेकर आये व आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करते आरोपी सुमारिया ने बताया कि मृतक लालसिंह उसकी बहन से बार बार पैसे मांगता है इस बात पर से आरोपी सुमारिया ने मृतक के सिर पर लकड़ी के लट्ठ से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया। आरोपी सुमारिया को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक लकडी का लट्ठ उसके घर से निकालकर पेश करने पर लट्ठ को जप्त किया बाद आरोपी को न्यायलय कुक्षी पेश किया गया

*टीम में शामिलः*- निरी. राजेश यादव थाना प्रभारी कुक्षी, चौकी प्रभारी उनि एन.एस कटारा, सउनि भुवान चौहान, सउनि शंकरसिंह तोमर, आर. 468 सुनिल  व आर. 852 विरेन्द्र की महत्वपुर्ण भुमिका रही।