अधिसूचना जारी होते ही शुरु हो जायेगा चुनाव आयोग के निर्देश पूर्ण करने का कार्य : NN81

Notification

×

Iklan

अधिसूचना जारी होते ही शुरु हो जायेगा चुनाव आयोग के निर्देश पूर्ण करने का कार्य : NN81

16/03/2024 | मार्च 16, 2024 Last Updated 2024-03-16T17:19:45Z
    Share on

 अधिसूचना जारी होते ही शुरु हो जायेगा चुनाव आयोग के निर्देश पूर्ण करने का कार्य



फ्लाइंग स्क्वायड और सर्विलांस की 30-30 टीमें एक साथ करेंगी वर्क,असमाजिकतत्वों और चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को करेंगे।



 कानपुर शनिवार कानपुर लोकसभा चुनाव के नोडल ऑफिसर पुलिस उपायुक्त क्राइम/मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव आयोग ने विस्तृत मेंडेड दिया है। आयोग से हर बिंदु लिखित रुप से मुहैया कराई गई है। उन्होंने बताया कि प्री पोल यानि चुनाव से पहले, ड्यूरिंग पोल यानि चुनाव वाले दिन और उसके बाद पोस्ट पोल यानि चुनाव हो जाने के बाद मतदान हो जाने के बाद क्या करना है। उक्त तीनों बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। वर्तमान में प्री पोल स्टेज है, कि मतदान से पहले क्या- क्या कार्य किये जाने हैं। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही 24 या ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे में चुनाव सामग्री हटाकर रिपोर्ट चुनाव आयोग को प्रेषित करनी होती है। इसके लिये नगर निगम के साथ पुलिस की टीम्स रेडी टू वर्क हैं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अधिसूचना के जारी होते ही फ्लाइंग स्कवायड और सर्विलांस टीम काम करना प्रारंभ कर देंगी। चुनाव आयोग का निर्देश है कि हर विधान सभा में तीन-तीन फ्लाइंग स्कायड और सर्विलांस टीम होनी चाहिये। इस तरह से 30-30 फ्लाइंग स्क्वायड और सर्विलांस टीम एक साथ वर्क करेंगी। उन्होंने बताया कि की में अंतर जनपदीय सीमाओं पर बैरियर गिराकर चेकिंग ड्राइव चलाया जायेगा। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना

जारी होते ही अंतर जनपदीय सीमाओं पर बैरियर गिराकर चेकिंग अभियान शुरु कर दिया जायेगा।एक खास जानकारी से अवगत कराते हुये डीसीपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ने एक कंपनी कानपुर में भेजी है, जिसका सभी विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण कराया जा रहा है। जिससे मतदाताओं को कांफिडेंस बिल्ड हो कि किसी तरह की समस्या होने पर पुलिस और शेष प्रशासन उनके साथ है। उन मतदाताओं को पुलिस ने चिहित किया है जो किसी अपरिहार्य वजहों से अपना वोट सही से नहीं डाल पाते हैं। ऐसे कारकों की पहचान की पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है और कर रही है।श्री श्रीवास्तव ने बताया कि संसाधनों का ऑडिट भी कर लिया गया है। किससे किस काम की ड्यूटी लेनी है, इसका भी ऑडिट कर लिया गया है। पिछले चुनाव की रिपोर्ट के आधार पर आगामी चुनाव के लिये कितने वाहन और असलहों की आवश्यकता है, इसका भी ऑडिट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान कड़ी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। थानेदारों को कई खास निर्देश दिये गये है। मतदान केंद्रों और बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने के इंतजामों को थाने स्तर से देख लिया गया है।असमाजिकतत्वों और चुनाव में गड़बड़ी कर सकने वालों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर