विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन--- पंचायत सचिव का कब्जा नलकूप पर लाल पठार निवासी भटक रहे हैं।
गंजबासौदा ग्राम पंचायत स्वरूप नगर के लाल पठार का मामला है एक तरफ नागरिक पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं दूसरी तरफ सचिव अपने पद का दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैं सरकारी नल में मोटर डालकर अपने घर का पानी का इंतजाम किए हुए हैं लाल पठार क्षेत्र में पानी की सबसे अधिक है पिछले कई वर्षों से नल पर कब्जा किए हुए हैं सचिव के इधर पानी भरने जाते हैं तो हमारे लिए वहां से भगा दिया जाता है वहीं सूत्रों ने बताया सचिव सरकारी नल पर कब्जा किए हुए हैं जब कोई महिला पानी भरने जाती है तो उनके बर्तन भी फेंक दिए जाते हैं इस मामले में जनपद सीईओ से बात की उन्होंने बताया कि आपके द्वारा जानकारी लगी है मैं जांच करवाता हूं और अगर ऐसा है तो कार्यवाही के आदेश करता हूं लेकिन जनता को परेशान नहीं होने दूंगा।