छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- बांगो थाना मे चुनाव प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण व सुव्यवस्थित करने के लिए निर्वाचन संबंधि प्रशिक्षण दी जा रहि हैँ, प्रशिक्षण मे आचार संहिता का पालन, विशेष पुलिस अधिकारी की भूमिका, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं मतदान दिवस को क्या करें, क्या न करें के संबध में कोटवारो समेत पुलिस को ट्रेनिंग दी गई। बांगो थाना मे आयोजित इसके प्रशिक्षण अधिकारी फरेम कुमार डहरिया रहे वही बांगो थाना मोरगा चौकी प्रभारी व स्टॉफ साथ ही थाना चौकी के अंतर्गत आने वाले समस्त कोटवार व पुलिस इस प्रशिक्षण बैठक मे शामिल हुए। प्रशिक्षण अधिकारी डहरिया ने बताया की जिले मे स्थित थाना के अंतर्गत कार्यरत पुलिस अधिकारी व कोटवारों को आचार सहिता से पहले प्रशिक्षण दिया जाना हैँ।