*कुक्षी। नर्मदे हर नेत्रदान महादान कि इस कड़ी को आगे बढ़ते हुए ग्राम खंडवा के श्री उद्धव बाबा मुकाती का नेत्र दान करवाया*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
कुक्षी। श्री उद्धव बाबा की इच्छा थी कि, मेरे मरने के बाद मेरा नेत्रदान अवश्य करवाना उनके पुत्र श्री जगदीश भाई कैलाश भाई उमेश भाई रमेश भाई विष्णु भाई पुत्री कुसुम पोती अंबिका एवं परिवार जनों ने बाबा की इच्छा अनुसार नेत्रदान करवा कर बाबा की इच्छा पूरी की नेत्रदान के लिए जन चेतना युवा मंच पिपलियाके जगदीश सागरीया से संपर्क किया नेत्रदान के लिए स्वास्थ्य विभाग निसरपुर की टीम के सदस्य नेत्र सहायक श्री गुमान सिंह चौहान ड्रेसर गेंदालाल चौहान ड्राइवर निर्मल एवं जन चेतना युवा मंच पिपलिया के श्री जगदीश सागरीय गोविंद जी सटवा शांतिलाल राजा जी नितिन राजा जी एवं खंडवा के शिवा भाई मुकाती राधयाभाई बातिया का सहयोग रहा और कार्य संपन्न हुआ।