ग्राम मुरावर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम मुरावर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T11:38:39Z
    Share on

 ग्राम मुरावर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



जय श्री कृष्णा ग्राम मुरावर में श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के साथ में पूर्ण हुआ आज कथा में पूज्य गुरुदेव दीपक शर्मा ने बताया की दिन सब को लखत है तीन लखे न कोई जो दिन को लखे तो दीनबंधु सम होय जो दीनों पर दया करते हैं उन पर दीनबंधु भगवान कृपा जरूर करते हैं कथा में पूज्य गुरुदेव ने करणप की कथा सुनाई जो कि भगवान शिव का अनन्य भक्त था कथा दो मेल स्थित पिंगलेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही है कथा शिवरात्रि तक चलेगी


शिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पिंगलेश्वर महादेव पहुंचकर दर्शन लाभ लेते हैं सभी से निवेदन किया जा रहा है कथा में पधार कर कथा का लाभ लेवे कथा का समय दोपहर 12:00 से 3:00 तक का है जय श्री कृष्णा