ग्राम मुरावर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
जय श्री कृष्णा ग्राम मुरावर में श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के साथ में पूर्ण हुआ आज कथा में पूज्य गुरुदेव दीपक शर्मा ने बताया की दिन सब को लखत है तीन लखे न कोई जो दिन को लखे तो दीनबंधु सम होय जो दीनों पर दया करते हैं उन पर दीनबंधु भगवान कृपा जरूर करते हैं कथा में पूज्य गुरुदेव ने करणप की कथा सुनाई जो कि भगवान शिव का अनन्य भक्त था कथा दो मेल स्थित पिंगलेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही है कथा शिवरात्रि तक चलेगी
शिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पिंगलेश्वर महादेव पहुंचकर दर्शन लाभ लेते हैं सभी से निवेदन किया जा रहा है कथा में पधार कर कथा का लाभ लेवे कथा का समय दोपहर 12:00 से 3:00 तक का है जय श्री कृष्णा