होली और रमजान पर्व को लेकर चर्चा, सीओ ने कहा- त्यौहार को हर कोई भाईचारा के साथ मनाए
संवाददाता- अंकित गुप्ता
कटेरा (झांसी) स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को रमजान और होली पर्व को लेकर शांति समिति की सीओ मऊरानीपुर लक्ष्मीकान्त गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने आदर्श आचार संहिता की नियमों की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने नागरिकों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील की है।
बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी बात और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न समस्याओं को थानाध्यक्ष के समक्ष रखा। लोगों की समस्या सुनने के बाद थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे नहीं बजेगा। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है।
सीओ ने कहा कि रंगों का त्योहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्यौहार है। इसलिए रमजान और होली त्यौहार को हर कोई भाईचारा के साथ मनाए संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी। साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जाएंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी। समाज को जागरुक रहने की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। कोई भी बात पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें। जोर जबरदस्ती किसी को रंग न लगे कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो तुरंत ही थाने को सूचना दी जाए। बैठक राम प्रकाश पाठक हांसपुरा (सेवानिवृत्त उपाधीक्षक), चेयरमैन धनीराम डबरया, महेश कटैरिया, लाखन सिंह यादव, हरचरण विश्कर्मा, रामभरोसे सोनी, ओमप्रकाश झां, संजीव डेंगरे, इश्हाक अहमद, इदरीश खान, अंकित गुप्ता, प्रताप सिंह चौहान, बाबा यादव, अशोक आर्य, लालाराम अहिरवार, कालका आर्य, गोलू योगी, विवेक जैन, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू, सहित थाना स्टाफ व सामाजिक नागरिक मौजूद रहे हैं।