न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से ग्राम पंचायत हैदर में श्री श्री 108 बालाजी कोटकर सरकार के नाम से जाने जाते हैं और यहां पर श्री श्री 108 भगवत दास जी महाराज के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है यहां पर निशुल्क देसी जड़ी बूटियां से तैयार करके जिस प्रकार का रोगी है उसको इस प्रकार की देसी दवा दी जाती है जैसे कि कैंसर टीवी लगवा पीलिया गठिया रोग स्वास्थ्य दम हृदय रोग का रोग पथरी मिर्गी आना समस्त प्रकार की बीमारियों का समाधान और झाडा यहां पर आसपास के दूर-दूर से रोगियों को ठीक किया जाता है जैसे गांव शहर इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर गुना अशोकनगर झांसी ललितपुर लखनऊ आगरा मुंबई तमाम शहरों से एवं गांव से लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं और समाधान पाते हैं