विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन---- खाद्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण विद्यालय में।
गंजबासौदा जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों ने विकास खंड के शासकीय कन्या मंडी शाला शासकीय प्राथमिक शाला काली पठार ग्राम बैलोट का ओचक निरीक्षण कर मध्यान भोजन के सैंपल लिए मध्यान भोजन में उपयुक्त भोजन सामग्री पौष्टिक विहीन पाए जाने पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी जिला खाद्य अधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि भोपाल से मिले निर्देशों पर शासकीय विद्यालय में मध्यान भोजन का भौतिक परीक्षण भोजन बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री मसाले आदि के सैंपल परीक्षण हेतु लिए गए हैं जिन्हें जांच हेतु लैब भेजा जाएगा निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग अधिकारी के साथ श्रीमती किरण बीएसी राजकुमार पंथी मौजूद रहे।