छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- अगरिया समाज की बैठक, समाजिक सम्मलेन पर हुई चर्चा
आदीवासी अगरिया जनजातीय तानाखार सर्किल क्रमांक 01 का मासिक ग्राम जोगनरा मे बैठक आयोजित किया गया जिसमें सर्किल अध्यक्ष श्री घासी राम अगरिया जी के हाथों अगरिया सामाज के कूल देवता लोहासुर देव का विधिवत पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ किये, बैठक के दौरान समाजिक बिंदुओं पर गहन चर्चा करते हुए विकास खण्ड स्तरीय सामाजिक सम्मेलन आयोजित करने पर सभी सगा जन से सहमति लिया गया और आगमी 11 मार्च 2024 दिन सोमवार को सम्मेलन होना तय किया गया जिसके लिए ग्राम जोगनरा मे ही कार्यक्रम कराने की घोषणा की गई जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मा. तुलेश्वर सिंह मरकाम जी की उपस्थिति पर कार्यक्रम संपन्न होना तय हुआ है , सर्किल बैठक मे सर्किल संचालक/ जिला सचिव मनराखन अगरिया,, सर्किल अध्यक्ष श्री घासी राम अगरिया जी , सचिव विष्णु अगरिया, सलाहकार अमीर साय अगरिया, संरक्षक छत राम अगरिया , बंधन राम अगरिया, सचिव चन्दन अगरिया , महिला मण्डल से जानकी बाई अगरिया, धरम कुंवर अगरिया, पुरूष मण्डल संतोष अगरिया, मनी राम अगरिया, राकेश अगरिया , आदि , महिला, पुरूष, युवा युवती की उपस्थिति मे बैठक संपन्न किया गया ll