*हमारी संस्कृति से परिचय हमारी जिम्मेदारी*
*रैंकर्स पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल बेरसिया*
रंगोत्सव होली का दहन के 1 दिन पूर्व रंगोत्सव त्यौहार को लेकर स्थानीय रैंकर्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा होली मिलन समारोह *फ़ाग उत्सव* का कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जिसमें होली त्यौहार को लेकर छात्र छात्राओं ने रंगारंग डांस प्रस्तुति दी साथ ही सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी स्कूल संचालक सौरभ महेश्वरी जीवन में रंगो के महत्व को भी बताया महेश्वरी के अनुसार हमारे जीवन में व्यस्तताओं के चलते हम उत्साह एवं उमंग को भूलते जा रहे है
सनातन धर्म मे हर त्योहार एक नए उत्साह को लात है जिसको हम उमंग से मनाते है जानकारी के अभाव में हम त्योहारों की गरिमा एवं महत्व को भूलते जा रहे हैं आने वाली पीढ़ी को त्योहारों की भूमिका एवं महत्व समझाने की जिम्मेदारी हमारी है जिस उपलक्ष्य में आज रैंकर्स पब्लिक स्कूल द्वारा होली मिलन समारोह *फ़ाग उत्सव* आयोजित किया गया
इस होली मिलन समारोह में बेरसिया के स्थानीय पत्रकारों को भी संचालक द्वारा सम्मानित कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की जिसमें सभी पत्रकारों ने रैंकर पब्लिक स्कूल संचालक सौरभ महेश्वरी एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया.!
न्यूज़ नेशन 81
संवाददाता मुबीन मंसूरी
बैरसिया ज़िला (भोपाल)