नैनपुर /मंडला
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
मुनि संघ का हुआ नगर में आगमन,दिगंबर जैन समाज ने किया महाराज का वंदन सत्कार
नैनपुर नगरी हुई धन्य महात्माओं के चरण पड़ते पर दर्शन कर धन्य हुए जनमानस
एंकर - नैनपुर - संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर की महमुनिराज के परम प्रभावक शिष्य प्रथम दीक्षित ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक मुनि श्री १०८ समय सागर जी ससंघ का आज प्रातः डोंगरगढ़ से विहार करके नैनपुर आगमन हुआ।
प्रातः काल में ही स्थानीय जिनालय में मुनि श्री को शास्त्र भेंट कर मंगलाचरण किया गया।
तत्पश्चात् आचार्य गुरूवर विद्या सागर जी महा-मुनिराज की संगीतमय सामूहिक पूजन की गई।
इसके ठीक उपरांत पूज्य निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी की मंगल देशना हुई जिसमें उपस्थित जनों को गुरूवाणी का लाभ प्राप्त हुआ।
इसके पश्चात् सभी को मुनिगण का पड़गाहन के साथ आहार चर्या का अवसर मिला जिसमें बड़े महाराज जी निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी के पड़गाहन का परम सौभाग्य नैनपुर जैन समाज के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार विजय कुमार जी जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
गुरुजी की आहार-चर्या का सौभाग्य आज इनके परिवार को प्राप्त हुआ।
सामायिक के उपरांत महाराज श्री ससंघ नैनपुर नगर में बन रहे भव्य जिनालय पहुँचे ,जहाँ उन्होंने निर्माण कार्य आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर अपना दिशा-निर्देशन प्रदान किया।
इसके बाद पूज्य मुनि संघ का नैनपुर से पिंडरई की ओर विहार हुआ।
पूज्य श्री की आगामी दिशा कुंडलपुर ( दमोह) है , जहाँ कुंडलपुर के बड़े बाबा के समक्ष आचार्य श्री विद्यासागर जी का पूरा संघ पहुँचकर राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्या सागर जी संलेखना पूर्ण उत्कृष्ट समाधि पूर्वक मरण के तदोपरांत संघ के भावी आचार्य निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी के आचार्य पदारोहण के भव्यतिभव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहाँ भावी आचार्य की विधिवत घोषणा होगी।
सभी कार्यक्रम में सकल दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज नैनपुर के अलावा मण्डला, पिंडरई, घँसोर,धनौरा, लामटा, केवलारी ,बालाघाट आदि स्थानों से भारी संख्या में जैन धर्मानुयायियों ने हिस्सा लिया जिससे आयोजन की शोभा और अधिक बढ गयी।
पूरे कार्यक्रम से नगर का सारा वातावरण जैन धर्ममय हो गया।