विदिशा लोकेशन विदिशा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन----- बच्चों की लड़ाई कोतवाली पहुंची।
विदिशा नगर में अंटियों से खेल रहे बच्चों की लड़ाई पुलिस थाने पहुंची पुलिस ने बताया बंटी नगर निवासी विशाल जाटव सुमित के साथ आंटियों से खेल रहा था इस दौरान दोनों में लड़ाई हो गई जिसमे सुमित लोधी के पिता तीरथ सिंह लोधी ने विशाल के साथ मारपीट कर दी इसको लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हुई पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34, सहित एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।