*सराहनीय कार्य जीआरपी थाना मथुरा*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा आदित्य लंगेह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 17.03.2024को रेलवे स्टेशन मथुरा जक्शन के गेट नं0-03 के पास वह्द थाना जीआरपी मथुरा जक्शन से यात्रियों का मोबाइल/सामान चोरी करने वाले अपराधी वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी का 01 अदद चोरी मोबाइल फोन बरामद किया गया ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
अभियुक्त दीपू उर्फ़ दीपक पुत्र हरी सिंह निवासी म0न0-6/188 प्रकाश नगर तेजा का नगला थाना शाहगंज जिला आगरा उम्र करीब 28 वर्ष सम्बधित मु0अ0सं0 466/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 17.03.2024को रेलवे स्टेशन मथुरा जक्शन के गेट नं0-03 के पास वह्द थाना जीआरपी मथुरा जक्शन ।
*बरामदगी का विवरण*
एक अदद मोबाइल फोन ओपो कम्पनी का बिना सिम व मेमोरी कार्ड , सम्बन्धित मु0अ0स0-466/2023 धारा-379/411 भा.द.वि.
*अनावरित अभियोग –*
मु0अ0सं0 466/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जं0
*पूँछताछ विवरण*
पूँछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै ट्रेन में आते जाते यात्रियों के सामान/मोबाइल फोन की चोरी करते है तथा चोरी किये गये सामान व मोबाइल फोनो को अपनी जरूरते पूरी करने के लिए बेच देते है ।
आपराधिक इतिहास ......
ज्ञात किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री गौरव कुमार वर्मा थाना जीआरपी मथुरा जं0
2. है0का0 1418 राजीव कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
3. कां0 जगमोहन सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0