राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल अस्पताल नैनपुर में बीसीजी टीकाकरण का हुआ शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल अस्पताल नैनपुर में बीसीजी टीकाकरण का हुआ शुभारंभ : NN81

08/03/2024 | मार्च 08, 2024 Last Updated 2024-03-08T06:17:32Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203



राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल अस्पताल नैनपुर में बीसीजी टीकाकरण का हुआ शुभारंभ



एंकर -  नैनपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीवी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में राष्ट्रीय छह उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वयस्क बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ आज सभी चिन्हित जिलों में किया गया। इसी तारत्म्य में नैनपुर विकासखंड में सिविल अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट जनों की गरिमा में उपस्थिति में की गई। उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुल 20 पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में बीएमओ डॉक्टर राजीव चावला, बीपीएम पुनीत झा, बीईई श्रीमती कुलदीप जागेला, STS गौरव साहू, सुपरवाइजर शकुंन झरिया, राजेश चौटेल, एएनएम शोभा नायडू, ममता, संडया, सुनीता महलवंशी इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएमओ डॉक्टर राजीव चावला ने बताया कि इस टीकाकरण हेतु पिछले 5 साल के टीवी मरीज 3 साल पुराने मरीज के संपर्क वाले मधुमेह के मरीज स्वैग घोषित धूम्रपान करने वाले 60 साल से ऊपर वाले तथा 18 से कम बीएमआई वाले लोग पात्र होंगे साथी उन्होंने लोगों से उपरोक्त टीकाकरण कार्यक्रम में भागीदार बनकर टीवी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की।