अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर कोरबा पुलिस ने तत्काल की कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर कोरबा पुलिस ने तत्काल की कार्यवाही : NN81

30/03/2024 | March 30, 2024 Last Updated 2024-03-30T10:29:58Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 




अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर कोरबा पुलिस ने तत्काल की कार्यवाही।


13 लीटर महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ़्तार।




पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा कोरबा जिला में सजग अभियान चलाया जाकर गुण्डा बदमाशा, नशा का अवैध करोबार करने वाले एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने के लिए सर्व थाना / चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक महोदय को ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई कि थाना बांगो के ग्राम नानलेपरा क्षेत्र में लम्बे समय से शराब बिक्री की जा रही है। जिसकी गंभीरता को समझते हुए तत्काल थाना प्रभारी बांगो को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।


थाना बांगो पुलिस स्टाफ़ के द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी सकुन साय सारथी पिता स्व. रतन साय सारथी उम्र 59 साल साकिन नानलेपरा थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.) से हाथ भट्ठी से निर्मित 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी रामाधार धनुहार पिता पंचम सिंह धनुहार उम्र 32 साल साकिन नान लेपरा बसाहट जिला कोरबा (छ.ग.) से हाथ भ‌ट्ठी से निर्मित 07 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर गिरफ़्तार किया गया। आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।