छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- गुरसिया मे बस और ट्रक मे भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर के पैर टूटे, सभी यात्री सुरक्षित।
बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही यात्री बस कि ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, घटना देर रात कि हैँ जहा यात्रियों से भरी बस बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहि थी वही दूसरी ओर से ट्रक गलत साइड से ओवर स्पीड कटघोरा को जा रहि थी तभी यह हादसा हुआ, इस घटने से ट्रक ड्राइवर बुरी तरह केबिन मे फ़स गया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए वही बस चालक के हाथ फैक्चर हो गये बस मे सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं मामूली चोटे आयी हैं, घटना के बाद स्थानीय व 112 पुलिस कि मदद से ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला गया व कोरबा रिफर किया गया।