डॉ. शास्त्री धार ज़िला केमिस्ट एंड ड्र्गिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार , मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्र्गिस्ट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक श्रीं लोकेंद्र छाजेड एवं शैलेंद्र महाजन के निर्देशन में । जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वश्री राजेंद्र कुमार जैन , कृष्णकांत गुप्ता , हरिराम अग्रवाल , दीपक शर्मा एवं बलवीर अरोरा के द्वारा शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न करवाए ।
अध्यक्ष पद हेतु डॉ. अशोक शास्त्री रिकॉर्ड सर्वाधिक 155 मतो से विजय हुए । सुधीर जैन को केवल 100 वोट ही प्राप्त हुवे। सचिव पद पर आशीष बाँगर 153 वोट से , कोषाध्यक्ष पद पर दीपिका मालवीय 33 वोट से निर्वाचित हुए ।मतदान में जिले के 355 केमिस्टों ने भाग लिया ।
प्रारंभ में सम्मेलन के मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक श्री लोकेंद्र छाजेड , शैलेश महाजन, जिलाध्यक्ष उमाशंकर सोनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक शास्त्री ने दिया । अंत में जिलाध्यक्ष उमाशंकर सोनी ने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अशोक शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिले के हर केमिस्ट की समस्या का निराकरण सभी स्तर पर करवाने का प्रयास करेंगे । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनस्तर की दवाई जनता स्टोर्स के साथ थेला गाड़ियो पर खुले तोर पर बिना किसी खोफ के बिक रही हैं उस पर शीघ्र ही कार्यवाही करवाई जाएगी । डॉ शास्त्री ने सभी केमिस्टों को विश्वास दिलाया हैं की अपने आप को अकेला नहीं समझे ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन आप सभी के लिए हर समय तैयार खड़ा है।
उक्त जानकारी धार नगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत खत्री ने दी। डॉ शास्त्री की ऐतिहासिक जीत पर धार प्रेस क्लब, सर्व ब्राम्हण समाज , संस्था जय हो सहित अनेक संस्थाओं ने भी बधाई दी।