श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा ने किया खंडन : NN81

Notification

×

Iklan

श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा ने किया खंडन : NN81

16/03/2024 | मार्च 16, 2024 Last Updated 2024-03-16T06:10:59Z
    Share on

 *श्री वैष्णव बैरागी समाज  आष्टा ने किया खंडन*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा के महंत अधिकारी व सामाजिक बन्धुओं ने मिलकर विगत 13/03/24 को  जसमत में बैठक रखी। जिसका खंडन आष्टा महन्त  हरि दास बैरागी, महंत मोहन दास बैरागी आष्टा, महन्त हरि दास बैरागी मुगली, महन्त नर्मदा दास बैरागी, महन्त विष्णु दास बैरागी, विष्णु दास बैरागी बागेर

                वरिष्ठ समाजसेवी  डा दुर्गा दास बैरागी खाचरोद,बाबू दास बैरागी नर्पाखेडी, मनोहर दास बैरागी नर्पाखेडी, ललित जी  बैरागी आष्टा,राजेश बैरागी, संतोष वैष्णव, दिनेश बैरागी सेठ गुराडिया,मुकेश बैरागी पगारिया, मनोहर बैरागी, कृष्ण दास बैरागी, कन्हैया बैरागी घनश्याम बैरागी भवंरा,ओम बैरागी बमुलिया भाटी, धरम दास बैरागी हरनावदा, संतोष बैरागी खजुरिया जावर, सीताराम बैरागी भवंरी,  सभी सामाजिक बन्धुओं  ने कहा कि अभी जो वर्तमान कार्यकारिणी उसका कार्यकाल पूर्ण नहीं हुआ है एवम आगामी दिनों सम्पूर्ण आष्टा तहसील के सामाजिक बंधुओं की एक विशाल   मीटिंग रखी जाएगी जिसमें आष्टा तहसील के प्रत्येक सामाजिक बंधु को आमंत्रित किया जाएगा ,सभी सामाजिक बंधु की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी गठित की जाएगी।

13 मार्च को जसमत में बंद कमरे में 2-4 लोगों कि उपस्थिति में गठित कार्यकारिणी का संपूर्ण आष्टा वैष्णव बैरागी समाज पूर्ण रूप से बहिष्कार करता है।