खबर: सर्द हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट।
यूपी में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। 24 घंटे
में 9 शहरों में बारिश हुई। सर्द हवाएं चल रही हैं, इसकी
वजह से यूपी का औसत तापमान ৪°C तक गिर गया
है। शुक्रवार को यूपी के पूर्वाचल के कुछ शहरों में बारिश
होने का अनुमान है।
15 मिमी. तक बारिश रिकॉर्ड हुई
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बलिया में सबसे
अधिक 15 मिमी. बारिश दर्ज की गई। जबकि गोरखपुर
में 14 मिमी. बारिश हुई। कुशीनगर और वाराणसी में भी
बारिश हुई। यूपी में औसतन 0.4 मिमी. बारिश रिकॉर्ड
की गई।
मार्च में 124% ज्यादा बारिश
1 से 22 मार्च तक प्रदेश में 15.5 मि्ी. बारिश हुई।
जो औसत बारिश 6.9 मिमी. से 124 फीसदी ज्यादा
है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। क्योंकि मार्च में
आगे भी बारिश की संभावना बन रही है। वहीं 25-30
KMPH की रप्तार से तेज हवाएं चलती रहेंगी।
होली तक ऐसा ही रहेगा मौसम
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन
सुनील पांडेय के मुताबिक अभी होली तक बादलों कीहोली तक ऐसा ही रहेगा मौसम
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन
सुनील पांडेय के मुताबिक आअभी होली तक बादलों की
आवाजाही बनी रहेगी। मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़,
झारखंड, उड़ीसा में बारिश के बाद यूपी में भी ठंडी
हवाएं आ रही हैं।
वहीं एक ताजा पशिमी विक्षोभ 23 मा्च की रात से
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना
है। इसके बाद फिर बारिश के आसार प्रदेश में बन सकते
हैं।
संवाददाता:विकास कुमार सिंह कानपुर नगर