स्थानीय जिला पंचायत सभा कक्ष में भारतीय डाक विभाग के द्वारा सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गुना जिला से गोलू सेन की रिपोर्ट
जिसमें मुख्य अतिथि गुना संभाग के अधीक्षक डाकघर विनय श्रीवास्तव रहे। अधीक्षक डाकघर गुना द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यकम को संबोधित करते हुए अधीक्षक डाकघर ने सभी डाक कर्मियों को गुना डाक संभाग द्वारा PLI में 200 करोड़ का बीमा लाभ एवम RPLI में 100 करोड़ का बीमा लाभ गुना संभाग के जन जन तक पहुंचाने के अपने संकल्प को पूर्ण किए जाने पर बधाई देते हुए डाक कर्मयोगियों को मार्गदर्शित किया । उन्होंने कहा कि जिस तरह हम बड़े से बड़े कार्य का संकल्प लेकर उसे पूर्ण कर लेते है । उसी प्रकार हमें अपने विभागीय दायित्वों को निभाते हुए अपने डाकघर क्षेत्र के जन-जन तक डाक विभाग की बहुआयामी योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुना मध्य उपसंभाग के उपसंभागीय निरीक्षक राहुल जैन ने बताया कि वर्तमान में डाक विभाग में 75 प्रतिशत से अधिक युवा कार्य कर रहे हैं जिससे डाक विभाग की कार्य प्रणाली में अभूत पूर्ण परिवर्तन आया है एवम डाक विभाग का प्रत्येक कर्मयोगी सुदूर गांव की जनता तक डाक पहुंचाने के साथ ही उनके घर पर ही बैंक एवम आधार की सेवाएं प्रदान कर रहा है एवम अपना सर्वश्रेष्ठ देने हेतु निरंतर प्रयासरत है । कार्यकम में उप संभागीय निरीक्षक गुना पूर्व गौरव रघुवंशी, उप संभागीय निरीक्षक गुना पश्चिम धीरज कुमार साकेत एवम डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी शिवकुमार रघुवंशी सहित 70 से अधिक डाक कर्मयोगी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन कु. महक खान, शाखा डाकपाल, उकावद ने किया