बांगो मे शिवरात्रि मेला, पंचायत समेत एरिकेशन विभाग ने नहीं की कोई व्यवस्था, श्रद्धालू हुए परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

बांगो मे शिवरात्रि मेला, पंचायत समेत एरिकेशन विभाग ने नहीं की कोई व्यवस्था, श्रद्धालू हुए परेशान : NN81

09/03/2024 | मार्च 09, 2024 Last Updated 2024-03-08T19:48:38Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- बांगो मे शिवरात्रि मेला, पंचायत समेत एरिकेशन विभाग ने नहीं की कोई व्यवस्था, श्रद्धालू हुए परेशान



विगत कई वर्षो से महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर देवादी देव महादेव की पूजा करने बांगो के शिव मंदिर मे हजारों की संख्या मे भक्त आते हैं, इस पर्व को और रोचक आनंद बनाने के लिए समितियों व ग्रामीणों द्वारा मेला का भी आयोजन किया जाता हैँ, इस आयोजन के लिए सफाई व लाइट व्यवस्था बांगो बांध एरिकेशन विभाग को दिया जाता हैँ, लेकिन एरिकेशन द्वारा कोई खासा व्यवस्था नहीं की जाती कल की ही व्यवस्था पर नजर डाले तो समितियों द्वारा लाइट लगाने को कहा गया था लेकिन विभाग ने महज खम्भे मे एक लाइट लगा कर लीपापोती कर दी वही स्थानीय का कहना हैँ की जिस खम्भे मे लाइट लगाई गई थी वह खम्भा भी कमजोर व जर्जर हो चुकी हैँ और कभी भी बडी घटना घट सकती हैँ, आपको बता दे की  एरिकेशन विभाग मे मे sdo पैनकर को बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन विभाग ने एक लाइट लगा कर महज लीपापोती कर दी।


पंचायत द्वारा नहीं की जाती पानी की व्यवस्था


बांगो बांध परियोजना से कई जिलों मे पानी की सप्लाई हो रहि लेकिन स्थानीय क्षेत्र की बात करें तो पानी को तरस रहे हैँ, दरअसल बांगो मेला आयोजन मे पंचायत द्वारा पानी की व्यबस्था की जानी चाहिए लेकिन इस समस्याओं को अनदेखा करते हुए उनकी लापरवाही उजागर होती हैँ इतने बड़े मेला के आयोजन मे महज एक ही सेंटेंक्स मे पानी भरी जाती हैँ वह भी कुछ घंटो बाद समाप्त हो जाती हैँ, जिससे मेला मे लगाए दुकान,  होटल, भक्तों को पानी पिने के लिए भटकना पड़ता हैँ, ज़ब सेंटेंक्स का पानी समाप्त होता हैँ तो होटल, दुकान वाले एक किलोमीटर दूर नदी से पानी लातें हैं।


हालांकि ये समस्या आज की नहीं बल्कि हर वर्ष आती हैँ वही महा शिवरात्रि मेला के समिति के सदस्यों ने कहा की अगले वर्ष विभाग व पंचायत फिर ऐसी लापरवाही की तो इनका कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की जाएगी।